बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आजकल बी-टॉउन की हॉट गॉसिप लिस्ट में शामिल हैं. सोशल मीडिया फेसबुक के बाद अब कटरीना ने इंस्टाग्राम पर भी आकर अपने फैंस को चौंका दिया है. वैसे चौंकाने वाली खबर तो यह भी है कि हाल ही में कटरीना ने अपना एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बेहद हॉट नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर कटरीना ने किया डेब्यू, टाइगर ने ऐसे किया वेलकम
फेमस सेलिब्रिटी फैशन फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो के लिए उनके प्रतिष्ठित टॉवेल सीरीज के लिए कटरीना ने फोटोशूट करवाया हैं. मारियो टेस्टिनो का यह सीरीज मशहूर हस्तियों के एक अलग साइड को दिखाता है. इस फोटोशूट की तस्वीरें मारियो टेस्टिनो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अंकाउट पर पोस्ट की जाती है जिसमें हर सेलेब्रिटी की एक अलग इमेज और उनकी खूबसूरती देखने को मिलती है.
आज कुछ खास करने वाली हैं कटरीना, शेयर की फोटो
इस सीरीज में वाइट टॉवेल के साथ कैट मॉस, क्रिस्टन स्टीवर्ट, सेलेना गोमज, जस्टिन बीबर और केंडल जेनर जैसे हॉलीवुड स्टार्स कैमरे के लिए अलग-अलग तस्वीरों में पोज दे चुके हैं. और अब कटरीना कैफ का नाम इस लिस्ट में जुड़ने से वह बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी बन चुकी है जिन्होंने मारियो टेस्टिनो की टॉवेल सीरीज के लिए फोटोशूट करवाया है.
कटरीना-श्रद्धा ने किसकी वजह से पार्टी में किया एक-दूसरे को इग्नोर!
फिल्म 'बार बार देखो' एक्ट्रेस कटरीना इस फोटो में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही है जिसमें उनकी सेक्सी बैक और टोंड बॉडी साफ दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस कटरीना सेलिब्रिटी फैशन फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो के काम की प्रंशसा करते हुए कहा, मेरे जैसे, कई लोग हैं जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत की है और फैशन इंडस्ट्री में हमेशा उनके काम की सराहना हुई है. उनकी तस्वीरे इतनी खूबसूरत होती है कि बिना कैप्शन पढ़े ही समझ आ जाती है.
कटरीना कैफ शूटिंग के दौरान हुई घायल
कटरीना के फैंस के लिए तो यह एक सरप्राइज की ही तरह हो गया है पहले कटरीना का इंस्टाग्राम पर आना और आते ही उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स और बढ़ा दिए हैं. फिलहाल बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों में सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' और अगले साल वो एक्स रणबीर के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी.